शिवपुरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 एवं 12 सितम्बर को दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया 10 सितम्बर को दोपहर 1 बजे पिछोर के गरेठा पहुंचकर उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। 2:30 बजे ग्राम चमरौआ में उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 4:30 बजे ग्राम मुहासा में उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे तथा शाम 6:30 बजे ग्राम पिपरा में उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत अशोकनगर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी प्रकार 12 सितम्बर को प्रातः 11:40 बजे एमपीटी टूरिस्ट विलेज से प्रस्थान कर कोटा सोसायटी ग्राउंड, कोटा भगोरा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे छत्री रोड शिवपुरी स्थित परिणय वाटिका पहुंचेंगे और व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इसके बाद 2:15 बजे फिजिकल कॉलेज रोड, शांति नगर पहुंचेंगे और शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नवीन भवन का उद्घाटन एवं ककरवाया में लॉ कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। अपराह्न 3:45 बजे होटल कमला हेरिटेज, शिवपुरी में प्रेस क्लब शिवपुरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात अपराह्न 5:25 बजे ग्राम सिंहनिवास पहुंचेंगे और सिंहनिवास विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
IND vs PAK, Asia Cup 2025: दुबई में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सोनारिका भदौरिया ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की: रोमांटिक फोटोशूट से साझा की खुशखबरी
PM मोदी बोले- माताओं, बहनों, नौजवानों, किसानों, दुकानदारों, सबका फ़ायदा होने वाला है
ICICI बैंक से 3 लाख का पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर मंथली EMI कितनी होगी, जानें प्रोसेसिंग फीस भी
भारत-पाकिस्तान मैच देखना हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय : सुनील शेट्टी