धमतरी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छत्तीसगढ़ के धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने स्पीकर कौशल्या देवांगन, आयुक्त प्रिया गोयल, एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के साथ शहर के विभिन्न प्रस्तावित विकास स्थलों हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर हटकेसर तथा कांटा तालाब स्थित चौपाटी स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए, जिससे शहर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.
महापौर ने बताया कि निगम चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से धमतरी शहर के चौमुखी विकास का वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उनके प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने खपरी में हाईटेक बस स्टैंड निर्माण के लिए 17 करोड़ रुपये, हटकेशर में नालंदा परिसर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी. नालंदा परिसर को 500 सीटर बनाने हेतु 11 करोड़ रुपये का नया प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं कांटा तालाब में चौपाटी निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये तथा बठेना हरफ़तराई नहर में बायपास रोड निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसका टेंडर भी जारी हो चुका है.
निरीक्षण के दौरान महापौर ने सबसे पहले प्रस्तावित हाईटेक बस स्टैंड स्थल पर रैन बसेरा एवं आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के लिए पांच एकड़ भूमि आरक्षित है. इसके बाद बठेना हरफ़तराई नहर में प्रस्तावित बायपास रोड का निरीक्षण किया. सड़क बन जाने से यातायात सुगम होगा तथा नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी.
महापौर और उनकी टीम ने हटकेशर स्थित नालंदा परिसर तथा कांटा तालाब में चौपाटी निर्माण स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. राज्य शासन द्वारा कांटा तालाब में चौपाटी निर्माण के लिए ₹196.27 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है. यह स्वीकृति Chhattisgarh नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 और मेयर-इन-कौंसिल नियम 1998 के तहत दी गई है.
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि चौपाटी निर्माण से कांटा तालाब का सुंदरीकरण होगा और शहरवासियों को मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए एक नया आकर्षक स्थल मिलेगा. एक करोड़ 96 लाख की स्वीकृति मिलने के बाद चौपाटी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप