नई दिल्ली, 23 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे अत्यंत संतापजनक और देश की एकता-अखंडता पर प्रहार का दुस्साहस बताया है.
होसबाले ने एक बयान में कहा, हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. यह हमला देश की एकता एवं अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और संस्थाओं से अपील की कि वे सारे मतभेदों को भुलाकर इस हमले की भर्त्सना करें.
होसबाले ने सरकार से अनुरोध किया कि वह सभी पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करे. साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
————
/ अनूप शर्मा
You may also like
पैसों की तंगी दूर कर देगी सिर्फ 1 रुपये का ये पुराना नोट.. इस तरीके से बेचने पर मिलेगा लाखों रुपये.. जानिए प्रक्रिया ♩
उप्पल स्टेडियम में देश की एकता का प्रदर्शन, हैदराबाद-मुंबई खिलाड़ियों ने पहलगाम हमले के शिकारों को दी श्रद्धांजलि
Realme Buds Air 7 Pro Launched With 52dB ANC, Dual Drivers, and IP55 Rating
यूपी सरकार ने आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास युवाओं के लिए खोले 2,800 सेंटर, 5.50 लाख को मिला रोजगार
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती ♩