फतेहपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को घर के बरामदे में सो रही एक वृद्ध महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुम्भा गांव निवासी रुकमिनिया उर्फ लेखपालाइन (70) पत्नी स्व. छोटे लाल अपने घर के दरवाजे के बरामदे में सो रही थी। सोमवार सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो उन्होंने रुकमिनिया को खून से लथपथ पड़ा देखा। महिला के सिर, मुंह व शरीर पर गहरे चोटों के निशान थे और खून से कपड़े भी भीग गए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, खागा क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गये हैं और सभी पहलुओं पर घटना की तफ्तीश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनूरूप अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
इस सप्ताह आपकी राशि का हाल: 24-30 अगस्त राशिफल में सबकुछ!
मेष राशि वालों की चमकेगी किस्मत? जानें आज का राशिफल!
श्रीनगर में भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल के सदस्यों से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन देशभर में शुरू करेगी बॉक्सिंग लीग
मध्य प्रदेश: गुना में बाढ़ से हाहाकार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालात का लिया जायजा