जबलपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी के लिए आज जबलपुर से रायपुर के बीच इंटरसिटी ट्रेन एवं रीवा से पुणे के बीच सुपरफास्ट ट्रेन को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटैल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव की वर्चुअल उपस्थिति में भावनगर से तीन नवीन रेल सेवाओं का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया और अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों से रवाना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में ट्रेनों के शुभारंभ की इस दोहरी सौगात से न केवल जबलपुर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि पूरे महाकौशल क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, तीर्थयात्रा और व्यापार, हर क्षेत्र को नई गति और नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, प.म.रे. की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय,जबलपुर रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
'कूली' के प्री-रिलीज इवेंट में नागार्जुन बोले- 'लोकेश के साथ काम करना सपने जैसा'
120 बहादुर : 'वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है', फरहान अख्तर स्टारर फिल्म का टीजर आउट
बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को 14वीं बार मिली पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से बाहर,
राजस्थान में शर्मसार कर देने वाली घटना! दिनकर का वादा कर विदेशी महिला के साथ किया बलात्कार, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Petition Demanding Restoration Of State Status To Jammu And Kashmir : जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई