धर्मशाला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए अभद्र और गाली-गलौज भरी भाषा के प्रयोग को लोकतंत्र पर काला धब्बा और देश की संस्कृति पर घातक हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह हर मां और हर बेटे का अपमान है। कांग्रेस अब अपने राजनीतिक अस्तित्व के सबसे निचले स्तर पर पंहुच चुकी है।
शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की राजनीति पूरी तरह से हद से नीचे गिर चुकी है। संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस अब मुद्दों पर बात करने की बजाय गाली-गलौज और अभद्रता की राजनीति कर रही है। आरजेडी के साथ मिलकर कांग्रेस ने जिस तरह दरभंगा में प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गीय माताजी का अपमान किया है, वह न केवल अशोभनीय है बल्कि भारतीय लोकतंत्र की आत्मा को छलनी करने वाला कृत्य है।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को यह पच नहीं रहा कि एक गरीब मां का बेटा पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री पद पर बैठा है और आज भारत को विश्व की अग्रणी शक्तियों में शामिल कर चुका है। राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी आज भी “वंशवाद” की राजनीति से बाहर नहीं निकल पा रहे, इसलिए वे नफरत और गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के खिलाफ कांग्रेस की नफरत अब इतनी बढ़ गई है कि वे मृत माताओं का भी अपमान करने से नहीं हिचकिचा रहे।
उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब कांग्रेस ने मर्यादाओं को तोड़ा हो। गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक, गांधी परिवार और कांग्रेस लगातार मोदी जी के खिलाफ षड्यंत्र रचते आए हैं। लेकिन इस बार तो इन्होंने सार्वजनिक जीवन की सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का यह कृत्य भारत की मातृशक्ति का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि देश की जनता कांग्रेस और आरजेडी को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का असली चेहरा पूरे देश के सामने उजागर हो गया है। मां का अपमान, कांग्रेस की पहचान बन चुका है और आने वाली पीढ़ियां कांग्रेस की इस गाली गलौज की राजनीति को कभी माफ नही करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
संभल हिंसा रिपोर्ट अविश्वसनीय, प्रमाणिकता का अभाव: पीएल पुनिया
सीएम एमके स्टालिन की बड़ी पहल, संघीय ढांचे को सशक्त करने के लिए राज्यों से अपील
Dilshan Madushanka ने रचा इतिहास, वनडे हैट्रिक लेकर चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में हुए शामिल
Box Office: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' 16वें दिन से फांकने लगी धूल, रजनीकांत की 'कुली' भी डगमगाने लगी है
ग्वालियरः मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण