सिरसा, 19 अप्रैल . स्थानीय पुलिस ने एक कंटेनर से करीब 10 लाख रुपए का 2 क्विंटल 510 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है. तस्कर चूरापोस्त मध्यप्रदेश से लेकर आया था और इसे सिरसा जिले में सप्लाई करने की फिराक में था. एसपी विक्रांत भूषण ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बलकार निवासी जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद के प्रभारी जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम नाका तलवाड़ा झील पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान हनुमानगढ़ राजस्थान की तरफ से एक कंटेनर आता दिखाई दिया.
ड्राइवर ने कंटेनर को वापस मोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने चालक को काबू कर लिया. कंटेनर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ चूरापोस्त बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ऐलनाबाद थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त चूरापोस्त मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र से लाया गया था और उसे सिरसा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
17 साल की लड़की ने 16 साल के लड़के के साथ भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली- पति के साथ ही रहूंगी….!! ⑅
लद्दाख के दुर्गम इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी, दूरदराज के गांवों को सशक्त बना रही भारतीय सेना
किसी पोस्ट को लाइक करना अश्लील या भड़काऊ प्रकाशन प्रसारण नहीं माना जा सकता : हाईकोर्ट
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर विहिप ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन की मांग
फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने मुख्यमंत्री से की भेंट, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा