मंडी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मंडी की सभी ग्राम पंचायतों में 20 से 26 सितम्बर तक विशेष ग्राम सभा बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में आगामी पंचायत चुनावों के लिए तैयार की जा रही मसौदा मतदाता सूची के पूर्वावलोकन से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची ग्राम सभाओं के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ताकि ग्रामीण स्तर पर इसकी जांच की जा सके और आवश्यकतानुसार सुधार किए जा सकें। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ये बैठकें महत्वपूर्ण हैं, जिससे सही और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 से 26 सितंबर के बीच किसी एक दिन सुबह 11 बजे विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इस दौरान मतदाता सूची से जुड़े अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्राम सभाओं में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा बैठक के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार स्थानीय स्तर पर करें।साथ ही उन्होंने जिला मंडी के समस्त ग्रामीण नागरिकों से आह्वान किया है कि वे विशेष ग्राम सभा बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लें और यदि मतदाता सूची में कोई त्रुटि, नाम की कमी या अन्य संशोधन आवश्यक हो तो समय रहते अपना सुझाव और आपत्ति दर्ज कराएं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज पर कस लिया है शिकंजा, कैरेबियााई टीम पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट
kidney Disease : सिर्फ एक किडनी पर कितने दिन जी सकता है इंसान? जानें 5 गंभीर समस्याएं जो कर सकती हैं परेशान