जगदलपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले में इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। जिसके तहत कुल औसत वर्षा 10 साल के औसत से अब तक 6 प्रतिशत अधिक रहा है। जिले में अब तक 947.5 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले 10 वर्षों का औसत 890.9 मिलीमीटर रहा है। अब तक तोकापाल तहसील में 1047.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो औसत का 138.4 प्रतिशत है। दरभा तहसील में 1117.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो पिछले 10 वर्षों के औसत 910.7 मिलीमीटर का 122.7 प्रतिशत है। बस्तर तहसील में 846 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है, जो 10 साल के औसत 804.1 मिलीमीटर का 105.2 प्रतिशत है। लोहण्डीगुड़ा तहसील में 883.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत का 96.5 प्रतिशत है। बास्तानार तहसील में 974.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत का 98.2 प्रतिशत है। नानगुर तहसील में 1039.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो औसत का 105.4 प्रतिशत है। भानपुरी तहसील में 811.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत का लगभग 100 प्रतिशत है। करपावंड में 966.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत का लगभग 100 प्रतिशत है।
गाैरतलब है कि बस्तर जिले में रविवार को 38.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बकावंड तहसील में 80.8 मिलीमीटर और सबसे कम बास्तानार तहसील में 21.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। रविवार को जगदलपुर तहसील में 30.9 मिलीमीटर, बस्तर तहसील में 61.1 मिलीमीटर, लोहंडीगुड़ा तहसील में 44.9 मिलीमीटर, दरभा तहसील में 26.4 मिलीमीटर, तोकापाल तहसील में 27.7 मिलीमीटर, नानगुर तहसील में 24 मिलीमीटर और भानपुरी तहसील में 49.8 मिलीमीटर तथा करपावण्ड तहसील में 22.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
यहां पर बेटी के जवान होते ही पिता बन जाताˈ है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
अडानी समूह ने दीमा हसाओ में सीमेंट संयंत्र के लिए 3000 बीघा जमीन आवंटित करने की खबरों को बताया निराधार
ऐतिहासिक आक्रांताओं के नाम पर रखी गई सड़कों के नाम बदलने की आवश्यकताः दिनेश शर्मा
प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात
टूरिज्म डाट काम लांच, धमतरी के मंदिर व झरने अब दिखेंगे विश्व पटल पर