झाबुआ 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित जिले के विकासखंड थांदला के सर्वोदय संकुल स्तरीय संगठन को प्रतिष्ठित “आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024” से पुरस्कृत किया गया है। उक्त पुरस्कार नई दिल्ली मे आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व वेला में प्रदान किया गया।
उक्त सम्मान भारत सरकार के पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व वेला में प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित जिले के विकासखंड थांदला के सर्वोदय संकुल स्तरीय संगठन को प्रदान किया गया प्रतिष्ठित आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024 संगठन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक नेतृत्व के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। सर्वोदय संकुल संगठन द्वारा क्षेत्र में महिला स्व-सहायता समूहों को एकजुट कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए सफल प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदान किया गया है। सर्वोदय महिला संघ की श्रीमती वीका भूरिया एवं श्रीमती सीता मुनिया द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
You may also like
दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित; जैकब बैथल को बनाया गया सबसे युवा इंग्लिश कप्तान
एशिया कप में रिंकू के सेलेक्शन पर सस्पेंस, सेलेक्टर्स लेने वाले हैं कड़े फैसले
गोरखपुर: तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पहुंचेंगे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल
हेमा मालिनी ने मां यशोदा बन मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत