एम्सटर्डम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नीदरलैंड के आम चुनाव 2025 के नतीजों में इस बार बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. नवीनतम रुझानों के अनुसार, सेंट्रिस्ट पार्टी डी66 (D66) और दक्षिणपंथी पीवीवी (PVV) दोनों ने 26-26 सीटें हासिल की हैं. 150 सीटों वाली डच संसद में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 99.7 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, लेकिन D66 और PVV के बीच मात्र 15,000 वोटों का अंतर बाकी है. अंतिम परिणाम अगले सप्ताह की शुरुआत तक आने की उम्मीद है.
वर्तमान स्थिति इस प्रकार है:
D66 (सेंट्रिस्ट) – 26 सीटें
PVV (फार-राइट) – 26 सीटें
VVD (कंजरवेटिव लिबरल) – 22 सीटें
PvdA/GL (लेफ्ट एलायंस) – 20 सीटें
CDA (क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक अपील) – 18 सीटें
JA21 (राइट-विंग पॉपुलिस्ट) – 9 सीटें
FvD (फोरम फॉर डेमोक्रेसी) – 7 सीटें
BBB (फार्मर्स सिटिजन्स मूवमेंट) – 4 सीटें
अन्य दल – 18 सीटें
इन परिणामों से यह स्पष्ट है कि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, जिससे आने वाले दिनों में गठबंधन की राजनीति अहम भूमिका निभाएगी. विश्लेषकों का मानना है कि D66 और VVD मिलकर एक सेंट्रिस्ट-लिबरल गठबंधन बना सकते हैं, लेकिन PVV का मजबूत प्रदर्शन राजनीतिक समीकरणों को जटिल बना रहा है.
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, यह चुनाव नीदरलैंड की नीतियों में वैचारिक विभाजन को दर्शाता है, जहां उदारवादी और राष्ट्रवादी एजेंडा के बीच मतदाता बंटे दिखाई दे रहे हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
 - हाथ में बंधा था प्लास्टर, स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाती रही बहादुर लड़की, नैनीताल में उस रात हुआ क्या था?
 - दिल्लीवालों के पानी के बिलों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
 - दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद अदाणी पावर पर बुलिश ग्लोबल ब्रोकरेज, टारगेट प्राइस बढ़ाकर 195 रुपए किया
 - IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया 125 पर ऑलआउट,अभिषेक शर्मा-हर्षित राणा के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप
 - अशनूर की बॉडी शेमिंग होने पर बिफरे पिता, तान्या-नीलम सहित 3 घरवालों का ठिकाने लगाया दिमाग, कहा- 21 साल की है वो





