Prayagraj, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के केन्द्रीय कारागार नैनी Prayagraj में माफिया अतीक के बेटे अली को सुरक्षा के मद्देनजर शासन के आदेश पर झांसी जेल के लिए भेज दिया गया. यह जानकारी बुधवार को जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम शासन से निर्देश प्राप्त हुआ कि नैनी जेल में बंद अली पुत्र स्वर्गीय अतीक अहमद को यहां से झांसी जेल भेज दिया जाय. निर्देश के अनुपालन में कड़ी सुरक्षा के बीच यहां से झांसी जेल के लिए भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि अली के खिलाफ, अपहरण ,रंगदारी मांगने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. इस प्रकरण में माफिया अतीक समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद से वह नैनी जेल में बंद था. उमेश पाल हत्या कांड के बाद से नैनी जेल में अली को तन्हाई बैरक में रखा गया था. जेल के अन्दर कुछ दिन पूर्व अली के पास से पैसे सहित अन्य सामान बरामद हुए थे. इस प्रकरण में जेल वार्डन और जेलर के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. सूत्रों की मानें तो बरेली में हुई घटना को लेकर माफिया अतीक एवं उनके खानदान का नाम जुड़ गया है. जिससे अली को झांसी जेल स्थानांतरित कर दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
दीवाली से पहले यूपी के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा धमाकेदार तोहफा, DA और बोनस पर आया बड़ा अपडेट!
सैलरी अकाउंट को मामूली न समझें! फ्री लोन से लेकर ज़ीरो बैलेंस तक, जान लें ये 10 छिपे हुए फायदे
सांप और नेवले की खतरनाक लड़ाई का वायरल वीडियो
रणबीर कपूर का अनोखा करियर: शाहरुख खान जैसे रोल से किया इनकार
भारत में जब त्रासदी आई, तब आरएसएस ने दिया अपना योगदान: सत शर्मा