दीवाली पर्व के कारण आम नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए स्वागत रैली रद्द कर उपChief Minister सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
सूरत, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Gujarat के नव नियुक्त उपChief Minister हर्ष संघवी ने पदभार संभालने के बाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र सूरत का दौरा किया है. हालांकि, दीवाली पर्व के मद्देनज़र नागरिकों को परिवहन या ट्रैफिक की परेशानी न हो, इस उद्देश्य से उन्होंने अपने स्वागत में रैली न निकालने का आह्वान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अपील की कि वे रेलवे स्टेशन से सीधे निर्धारित स्वागत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि उपChief Minister के सूरत पहुंचने पर सूरत के कार्यकर्ता और शुभचिंतक उनके भव्य स्वागत और अभिनंदन रैली के लिए बड़ी संख्या में उत्सुक थे. लेकिन हर्ष संघवी ने दीवाली पर्व के कारण आम नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए स्पष्ट रूप से कहा था कि उनके स्वागत में कोई रैली आयोजित न की जाए.
दीवाली के माहौल में यदि सूरत की सड़कों पर बड़ी स्वागत रैली निकाली जाती तो आम जनता को भारी परेशानी होती. जनहित को प्राथमिकता देते हुए संघवी के इस निर्णय का कार्यकर्ताओं और नागरिकों दोनों ने स्वागत किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम