रांची, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को बंगाल पुलिस ने दूसरी बार पुरुलिया जिले में प्रवेश से रोकने का प्रयास किया. लेकिन इस बार सुदेश और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रेल-टेका आंदोलन से जुड़े पीड़ित परिवारों से मिलने कोटशिला पहुंचने में सफल हो गए.
सुदेश महतो की बंगाल यात्रा का उद्देश्य उन परिवारों से मुलाकात करना था, जिनके सदस्य 20 सितंबर को पुरुलिया जिले के कोटशिला में रेल-टेका आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए थे. इस आंदोलन में 49 पुरुष और दो महिलाएं गिरफ्तार हुई थीं. परिवारों ने बताया कि घटना के दौरान महिलाओं पर भी लाठीचार्ज हुआ था.
कोटशिला के जीवदारु गांव में पीड़ित परिवारों से मिलकर सुदेश ने कहा कि उनकी न्यायिक लड़ाई का पूरा खर्च आजसू पार्टी उठाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार और पुलिस को उनसे इतना भय क्यों है, जो उन्हें बार बार रोका जा रहा है.
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन का मतलब जनता पर दमन करना नहीं, जनता की सेवा करना है. अगर शासन डराने लगे, तो समझो जनता जाग चुकी है. सुदेश ने कहा कि कुड़मी समुदाय अपनी मांगों का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है. लेकिन उनका दमन किया जा रहा है.
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बंगाल की पुलिस की ओर से आजसू नेताओं के प्रवेश पर लगाए जा रहे रोक को लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताया. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे डरें नहीं और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि कुड़मी समुदाय की मांगें संविधान के दायरे में हैं.
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो, जयपाल सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Video: अलग-अलग जगहों के केले के साइज` बता रहा था शख्स, एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..
दिवाली तो बस झांकी है, असली महापर्व तो अब आ रहा है! नोट कर लें छठ पूजा की सही तारीखें
बुरी खबरः मशहूर ऐक्टर विजय देवरकोंडा की कार का भीषण एक्सीडेंट, रश्मिका ने…
Rajasthan: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर का हुआ निधन, गहलोत सहित कई बड़े नेताओं ने जताया दुख
कौन हैं भारत की वो महिला क्रिकेटर, जिन्हें मिला विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर वाला सम्मान