सिवनी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट अंतर्गत आमागढ़ सबरेज में खुर्सीपार बीट के कक्ष आर-17 में sunday –Monday की देर रात वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन तस्करी की गतिविधि पकड़ी. टीम को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर दो वाहन छोड़कर भाग गए. फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी पीयूष गौतम ने Monday को बताया कि मुखबिर की सूचना पर sunday –Monday की दरमियानी रात लगभग 1 बजे वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश दी. इस दौरान दो वाहन बजाज डिस्कवर और होंडा साइन में अवैध सागौन परिवहन किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान टीम ने वाहनों से दो नग सागौन के लट्ठे, दो आरे, रस्सी और हाथ कुल्हाड़ी जब्त की. आरोपितों के विरुद्ध अवैध कटाई एवं परिवहन का मामला दर्ज किया गया है. वन वृत्त की उड़नदस्ता टीम तथा वन विभाग की संयुक्त टीम फरार आरोपितों की तलाश कर रही है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
तेजस्वी की उम्मीदों पर कांग्रेस ने फेरा पानी, चुनाव से पहले ही जूतम-पैजार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस सवार 10 लोगों की मौत
रायबरेली : कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला
फिर शुरू हुआ टाटा की इन कारों का प्रोडक्शन, ब्रिटेन तक खुशी का माहौल, इसलिए हुआ था बंद
कांतारा: अध्याय 1 पर दर्शकों का प्यार, निर्माताओं ने की अपील