धर्मशाला, 23 मई . हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने सुक्खू सरकार व कांग्रेस नेताओं पर तानाशाही और गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शिमला सचिवालय में एक सुरक्षा कर्मी को कांग्रेस नेता द्वारा थप्पड़ मारना इसका उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि सचिवालय व सरकार की सुरक्षा में खडे़ सुरक्षा कर्मी का बस यही कसूर था कि उसने सचिवालय के भीतर जाने पर कांग्रेस नेता से पास दिखाने को कहा? हालांकि सरकारी दबाव के चलते इस मामले को थाना में रफादफा कर दिया है. जबकि सुक्खू सरकार कोे थप्पड़ मारने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी करने चाहिए थे.
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की व्यवस्था परिवर्तन को पूरे प्रदेश की जनता देख रही है. किस प्रकार से निर्दोष कर्मचारियों को थप्प्पड़ मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के हिटलरशाही का अंत अब करीब है. चक्षु ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. हिटलरशाही का जोर दिखाकर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. सत्ता सुख भोगने में व्यस्त सुक्खू सरकार के कार्यकाल में चेहतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जबकि प्रदेश भर में विकास ठप पड़ा हुआ है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार वित्तीय प्रबंधन में सुधारने में असमर्थ रही है. इसका खामियाजा जनता व ठेकेदार भुगतने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश विकास के मामले में कई वर्ष पीछे चला गया है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
RBSE Result 2025: जानिए कबतक जारी होगा 5वीं और 8वीं कक्षा का परिणाम ? यहां जाने चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
'अब क्या उखाड लेगा' ऋषभ पंत के नो लुक शॉट को देख फैंस ने कर दिया ट्रोल, लंबे समय बाद दिखा पुराना अंदाज
पीएम मोदी 27 मई को गांधीनगर सिविल अस्पताल में कार्डियक सेंटर का करेंगे उद्घाटन
एप्पल के सीईओ को ट्रंप की खुली चेतावनी, 'अमेरिका में आईफोन नहीं बनाने पर लगेगा 25 प्रतिशत टैक्स'
नेपाल को विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी बोर्ड सदस्य चुना गया