Next Story
Newszop

उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर सुदेश ने राधाकृष्णन को दी बधाई

Send Push

रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने देश के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है।

सुदेश ने कहा कि राधाकृष्णन का निर्वाचित होना न केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह पूरे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के सुदृढ़ होने का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि झारखंड के राज्यपाल रहते हुए उन्होंने यहां के जनजीवन से गहरा जुड़ाव बनाया और अपनी सादगीपूर्ण कार्यशैली से जनसेवा का नया मानक स्थापित किया।

उन्होंने कहा कि कि झारखंड में अपने कार्यकाल के दौरान गूंज महोत्सव में जिस प्रकार अपनी उपस्थिति से राधाकृष्णन ने कला, संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित किया, उसने जनता को गहरे रूप से प्रभावित किया है। सुदेश ने विश्वास प्रकट किया कि अपने उपराष्ट्रपति कार्यकाल में भी राधाकृष्णन पूरे देश की विविध आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सफल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now