विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों को कई बार डिनर और मूवी डेट पर एक साथ स्पॉट किया जा चुका है, हालांकि अब तक किसी ने भी अपने अफेयर को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका और विजय ने हाल ही में परिवारवालों की मौजूदगी में चुपचाप एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने 3 अक्टूबर की सुबह विजय के घर पर सगाई की रस्में पूरी कीं. इस खास मौके पर केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे. दोनों सितारों ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लो-प्रोफाइल रखा है, इसलिए उन्होंने अपनी सगाई को भी मीडिया की नजरों से दूर ही रखा. फिलहाल उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रशंसक उन्हें ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं.
खबरों की मानें तो विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं. दोनों परिवारों के बीच जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और रश्मिका अपने दुल्हन बनने के सपनों को लेकर बेहद उत्साहित हैं. बताया जा रहा है कि यह शादी बेहद भव्य होगी और कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग में है. इस खास मौके पर साउथ से लेकर Bollywood तक की कई नामी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
गौतमबुद्धनगर: नवरात्रि में वाहनों की बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड, 6 हजार से अधिक वाहनों का हुआ पंजीकरण
कोलकाता को एनसीआरबी ने बताया सबसे सुरक्षित शहर, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीटों को सम्मानित किया
राजस्थान: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
खतरे में विधायक सतीश दास का टिकट! लालू-राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध