मीरजापुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। पान-गुटखा और सिगरेट का पैसा न देने पर एक दुकानदार ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित सूरज गिरि की चाकू मारकर और बोल्डर पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।
टेडुआ निवासी 28 वर्षीय सूरज गिरि पुत्र मंगला गिरि मिर्जामुराद में रहता था और उसके खिलाफ लूट व चोरी समेत आठ मुकदमे दर्ज थे। बुधवार को वह अपने गांव आया था और पान की दुकान पर सामान लेने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दुकानदार विशाल गिरि से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो विशाल ने पहले चाकू से हमला किया और फिर सिर पर बोल्डर पटक दिया।
गंभीर रूप से घायल सूरज को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पहले से मनमुटाव था। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
शनिदेव का नाम` लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक
Rajasthan: भजनलाल सरकार इन लोगों से करेगी वसूली को लेकर सख्ती, इसकी बढ़ा दी है अवधि
भारत` के किस` राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
Teacher's Day : शिक्षक का सम्मान करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके संदेश को जीवन में उतारना है: देवनानी
`5` सालों में` करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले