दमाेह, 13 मई . मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने मंगलवार काे अपनी तीन बेटियाें के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इन चारों को गंभीर हालत में हटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चारों की मौत हो गई.
वह सुबह समोसा खिलाने की बात कहकर बेटियों को अपने साथ बाजार ले गया था. उसके बाद में उन्हें जहर दे दिया. पड़ोस के एक युवक ने उन्हें तालाब किनारे तड़पते देखा तो उनके घरवालों को सूचना दी. घटना का कारण अज्ञात है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतक के ससुराल वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव की है. हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया) की शादी दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले मोहरई गांव में हुई थी. उसकी तीन बच्चियां भी थीं. पत्नी जूली ने बताया कि उसके मायके में शादी थी, इसलिए पिछले महीने 25 अप्रैल को वह लोग बच्चों के साथ गांव आए थे. मंगलवार सुबह पति विनोद अपनी तीनों बेटियों को समोसा खिलाने ले गया. कुछ देर बाद गांव के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि दामाद और तीनों बच्चियां तालाब के पास बेहोश पड़े हैं. परिजन तालाब के पास पहुंचे, तो उनके मुंह से झाग निकल रहा था. चारों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर आरपी कोरी, डॉक्टर अमन श्रीवास्तव और डॉक्टर मनीष ने हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया), बेटी महक (2 वर्ष), खुशबू (4 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. 7 वर्षीय बेटी खुशी की हालत गंभीर होने पर उसे दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
तीन बेटियों की मां जूली अहिरवाल ने बताया कि वह हरियाणा के भिवानी जिले के बिडोला गांव में रहती है. वहां उसकी ससुराल है. 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के साथ 11अप्रैल को अपने मायके मुहरई गांव आए थे. मेरे पति 25 अप्रैल को आए थे. बारात के दिन उन्होंने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया. इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने और शराब पी. परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन तो वह ठीक रहे.
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे. इस बारे में मृत बच्चियों की नानी दसोदा बाई ने बताया कि दामाद बहुत शराब पीते थे. शराब पीकर काफी विवाद भी करते थे. उन्हें कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने. आज कोई बात ही नहीं थी. रोज की तरह बेटियों को बाजार लेकर गए और फिर तालाब पर ले जाकर उन्हें कुछ खिला दिया. उन्होंने खुद भी खा लिया. समझ में नहीं आ रहा उन्होंने ऐसा क्यों किया?
इस संबंध में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाया और खुद भी जहर खा लिया. चारों की मौत हो गई है. अभी इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. उसके बाद मामले की विवेचना की जाएगी. परिजनों के बयान लिए जाएंगे, ताकि इस पूरे घटनाक्रम का सही कारण पता चल सके.
उन्होंने कहा कि पति और तीनों बेटियों की मौत के बाद पत्नी कुछ बोलने की हालत में नहीं है. हटा में तीनों के शव को रखा गया है. दमोह में मृत हुई बेटी के शव को भी हटा भेजा गया है, जहां चारों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
14 मई से इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, आकस्मिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर प्रीति जिंटा की भावनाएं
बॉलीवुड सितारों की हलचल: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने मचाई धूम
क्या है 'हर्टबीट' सीजन 2 की रिलीज डेट? योगलक्ष्मी ने किया बड़ा खुलासा!
बेला हदीद और आदान बनुएलोस की प्रेम कहानी: एक जादुई सफर