विश्वविद्यालय में पठन पाठन शुरू करने के हों युद्धस्तरीय प्रयास: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ/कृशीनगर, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने sunday को निर्माणाधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों से बात कर इसकी प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान Chief Minister ने उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की.
Chief Minister ने अफसरों को निर्देश दिए कि जुलाई 2026 के सत्र से इस विश्वविद्यालय में पठन-पाठन कार्य प्रारंभ करने के लिए अभी से युद्ध स्तरीय प्रयास किए जाएं. निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में Chief Minister ने कहा कि महात्मा बुद्ध के नाम पर कुशीनगर में बन रहा यह कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पूर्वी Uttar Pradesh के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा.
Bihar विधानसभा के चुनाव प्रचार के बाद sunday को कुशीनगर आए Chief Minister योगी आदित्यनाथ बौद्ध धर्मगुरु भदंत ज्ञानेश्वर को श्रद्धांजलि देने के बाद निर्माणाधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने परिसर में भ्रमण कर कार्यों की अद्यतन स्थिति जानी और निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने निर्माण की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि कोशिश हो कि भवन का निर्माण लक्षित समय सीमा अक्टूबर 2026 से पहले ही पूरा करा लिया जाए.
निर्माण कार्य की समीक्षा और निरीक्षण करने के बाद Chief Minister ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. अब प्रयास इस बात पर होना चाहिए कि अगले सत्र में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो जाए.
सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी Uttar Pradesh के लिए बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में यह विश्वविद्यालय डबल इंजन सरकार की तरफ से अन्नदाता किसानों के लिए उपहार है. यह विश्वविद्यालय किसानों की समृद्धि का माध्यम बनेगा और नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा. इस दाैरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद विजय कुमार दुबे और विधायकगण भी उपस्थित रहे.
———-
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

11 नवम्बर से नियमित चलेगी बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस

रायपुर : शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार : मुख्यमंत्री साय

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने की धमकी देकर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट

डिंडौरी में दिव्यांगजन के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन

कपिल सिब्बल ने बिहार चुनाव से पहले विशेष ट्रेनों पर उठाए सवाल




