भागलपुर, 25 मई . देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं. इस हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गए हैं. भागलपुर के मॉडल सदर अस्पताल में एहतियातन 10 बेड का विशेष कोविड वार्ड तैयार किया गया है.
इस वार्ड में दवाइयों से लेकर सभी बेड पर ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई परेशानी न हो. हालांकि अब तक जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर चिकित्सक से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू कुमार और अस्पताल मैनेजर आशुतोष कुमार स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
IPL 2025: GT बनाम CSK मैच में डेवाल्ड ब्रेविस की पारी रही प्ले ऑफ द डे
NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए पारित किया प्रस्ताव
कप्तान श्रेयस अय्यर: इस अनचाहे रिकॉर्ड में पहुँचे शीर्ष पर
बसपा नेत्रियों ने जिला अध्यक्ष का फूंका पुतला, लगाए गंभीर आरोप
तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष की फिसली जुबान, वीडियो वायरल