पानीपत, 24 अप्रैल . उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरुवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि अब तक 12 व्यक्तियों के खिलाफ अवैध माईनिग को लेकर एफआईआर अर्ज की गई है व 7 वाहनों को सीज किया जा चुका है.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध माईनिंग का कार्य किसी भी सूरत में नही होना चाहिए. अधिकारियो को जहां पर अवैध माईनिग की गुंजाईश नजर आये तुरंत कार्यवाही करनी होगी. उन्होंने अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने व ज्यादा से ज्यादा चालान करने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि अवैध माईनिंग का जो लोग कार्य कर रहे हैं. उनके खिलाफ हर प्रकार से सख्ती बरतनी होगी. उन्होंने माईनिंग अधिकारी को रात्रि के वक्त भी और चौकसी बरतने व उन स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए जहां पर माईनिंग का कार्य रात्रि के वक्त हो रहा है.
उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को भी इस तरह के अवैध माईनिंग के कार्य में ज्यादा से ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. इस मौके पर पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशिष वशिष्ठï, उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, माईनिंग अधिकारी निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
IPL 2025: जोश हेजलवुड का अविश्वसनीय ओवर रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का टर्निंग पॉइंट
चाणक्य नीति के अनुसार ये महिलाएं होती है चरित्रहीन, चाणक्य नीति में महिलाओं को लेकर बताई गई है ये खास बातें ♩
पहलगाम हमला : आतंकी ने पहले पूछा धर्म और फिर लाइन में खड़ा कर मारी गोली, मृतक शैलेश की पत्नी ने बताया आंखों देखा हाल
'भारत की छवि खराब कर रहा है विपक्ष', चिराग पासवान ने किया पीएम मोदी का बचाव
चाणक्य की नीतियाँ: शादीशुदा महिलाओं के लिए 6 महत्वपूर्ण सलाह