– नौ लोगों को किया रेस्क्यू, कुछ लोगों के दबे होने की आशंका, जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा
इंदौर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर शहर में जवाहर मार्ग स्थित झंडा चौक के समीप दौलतगंज में Monday रात करीब सवा नौ बजे एक तीन मंजिला इमाइत भरभरा कर गिर गई. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया. सूचना मिलते ही नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. खबर लिखे जाने तक नौ लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. अभी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है.
बताया जा रहा है कि उक्त मकान मकान किसी सम्मू बाबा का है. बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे. इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इलियास ने बताया कि ये तीन मंजिला मकान था. इसमें चार परिवार के करीब 15 लोग रहते है. हादसा रात करीब 9.10 बजे हुआ. सूचना मिलते ही नगर निगम की रिमूवल टीम व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे. तीन जेसीबी के माध्यम से रात 11 बजे तक नौ घायलों को मलबे से निकाला जा चुका था. घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया.
निगम के अधिकारियों के मुताबिक यह इमारत अवैध रूप से बनी है. इमारत के पिलर कमजोर होने के कारण इमारत धंसी जिसके कारण यह हादसा हुआ. देर रात तक घायलों को मलबे से निकालने का कार्य जारी रहा. मौके पर एसडीईआरएफ की टीम भी रेस्क्यू किया. बिल्डिंग हादसे के बाद बिजली कंपनी ने आसपास के इलाकों की बिजली काट दी है. इसके चलते मौके पर अंधेरा पसरा है. वहीं बिजली कर्मचारी भी तारों को काटकर रेस्क्यू ऑपरेशन को आसान बनाने में जुटे हैं. पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. मलबा हटाया जा रहा है. कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस कमिश्नर खुद लोगों को वहां से हटने के लिए कह रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं. इनके किसी के पास मोबाइल है. उससे फोन पर बात कर हाल भी जाना गया है. फिलहाल दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कृपया माफ कर दो मुझे, एशिया कप में यह नहीं होना चाहिए था... मोहसिन नकवी ने घुटने टेके, BCCI से मांगी माफी
Donald Trump को लगा बड़ा झटका, अमेरिका में हुआ एक बार फिर शटडाउन
Natural Hair Growth: क्या आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और बढ़ नहीं रहे? तो सुबह उठकर करें ये एक काम
पूर्व सांसद दानिश अली हाउस अरेस्ट, बरेली जाने से रोका, कहा- दमनकारी नीति अपना रही योगी सरकार
तमिलनाडु और पुडुचेरी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी