शिमला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला के ढली पुलिस थाना की टीम ने चिट्टे के साथ कार में पंजाब के तीन सप्लायरों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस इन आरोपियों के लिंक खंगालने में जुट गई है और इन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ढली पुलिस की टीम ने मंगलवार तडक़े की गई कार्रवाई में पंजाब के तीन युवकों को 29.840 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है। यह कार्रवाई पुलिस ने सीके्रड हार्ट स्कूल ढली के पास अमल में लाई है। पुलिस ने सुनील कुमार (28) पुत्र जोगिंद्र पाल निवासी मकान नंबर-352, गली नंबर-7 रोहा रोड़ नजदीक माता मंदिर न्यू जनता कालोनी बस्ती जोधेवाल लुधियाना पंजाब, अरविंद सिंह (30) पुत्र चरणजीत सिंह निवासी मकान नंबर-2192 गली नंबर-3 कुलदीप नगर बस्ती, जोधेवाल लुधियाना पंजाब और गुरप्रीत सिंह (21) पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव स्वाहवाला तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार किया है, जो यहां एक स्विफ्ट वाहन में सवार होकर आए थे। तीनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से इनका रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान इनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ होगी।
एस.एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि ड्रग पैडलरों व नशाखोरों को किसी भी सूरत में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और इनके लिंक व बैंक डिटेल आदि सभी खंगाले जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर होगा बंद, संसद में बिल होगा पेश
Rajasthan: एक तरफ जीजा साली और एक तरफ पति, फिर आना पड़ा पुलिस को, लेकिन तब तक हो गया....
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानी और दूरˈ करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले
हरियाणाः अध्यापिका की मौत की जांच सीबीआई को, एक सप्ताह से नहीं हुआ अंतिम संस्कार
मुगल रोड पर पीर की गली के पास भारी भूस्खलन के बाद यातायात स्थगित