Next Story
Newszop

तारांकित शिकायतों का हो प्राथमिकता के आधार पर निस्तारणः जिलाधिकारी

Send Push

image

हरदोई, 27 मई . जिलाधिकारी अनुनय झा नेे जनसुनवाई में मंगलवार काे लाेगाें की जनसमस्याएं सुनी. दिव्यांग प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशनआदि प्रकार की फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियाें की एक-एक करके सुनी. अधिकारियाें काे शीघ्र समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी अनुनय झा ने बड़ी संख्या में आये लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि तारांकित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये. अंश निर्धारण व पैमाइश के किसी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये. यदि राशन कार्ड में परिवार के किसी पात्र का नाम छूटा हो तो उसे तत्काल शामिल किया जाये. भूमि पर कब्जे के मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. कृषक दुर्घटना बीमा योजना के किसी आवेदन को लंबित न हाे. बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों को योजना से लाभान्वित कराया जाये.

जन सुनवाई के दौरान आयुष्मान कार्ड संबंधित मामलाें में जिलाधिकारी ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के लिपिक को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. दिव्यांग प्रमाण पत्र से सम्बंधित शिकायत आने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पात्रता की जांचकर शिकायतकर्ता का प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए. जन सुनवाई में वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन से सम्बंधित प्रकरण आने पर उन्होंने सम्बंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राकेश सिंह, प्रमुख विभागों के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

/ अंबरीश कुमार सक्सेना

Loving Newspoint? Download the app now