body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}कच्छ, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । एयर इंडिया विमानों में लगातार खराबी की खबरें आने के क्रम में बुधवार को गुजरात के भुज हवाई अड्डे पर मुंबई जाने वाली उड़ान रद्द करनी पड़ी। मुंबई से यह फ्लाइट करीब एक घंटे विलंब से भुज पहुंची थी। नतीजतन 182 यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। भुज हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया का यह विमान मुंबई से आज सुबह 8.30 बजे के बजाय 9.30 बजे भुज हवाई अड्डे पर पहुंचा।इसी विमान को फिर मुंबई लौटना था, इसलिए विमान की प्रतीक्षा कर रहे 182 यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटा देरी से भुज पहुंचने के कारणों में तकनीकी खामी बताई गई। इस पर कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि यदि तकनीकी कारणों से विमान देर से आया था, तो फिर मुंबई से उड़ान क्यों भरी गई ? यात्रियों की जान जोखिम में क्यों डाली गई ?
इस बीच भुज हवाई अड्डे के मैनेजर नवीन सागर ने बताया कि दोपहर 1 बजे के आसपास यह विमान मुंबई के लिए टेकऑफ करेगा। इसके बाद उड़ान रद्द करने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / भाविन वोरा
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} कभुज एयरपोर्ट के मैनेजर नवीन सागर ने कहा कि दोपहर 1 बजे के आसपास यह विमान मुंबई के लिए टेकऑफ कर जाएगा। क्या तकनीकी खामी थी, इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पायलट ही जानकारी दे सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीनेˈ पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
IPL 2026: संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड काम नहीं करेगा – आर अश्विन
Government Job: इंडियन नेवी की इस भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकता है आवेदन, मिलेगा 63,200 रुपए प्रतिमाह तक वेतन
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता था गंदाˈ काम बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना
अश्विन ने ब्रेविस को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'सीएसके ने अंडर-टेबल डील की'