इस्लामाबाद, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . पाकिस्तान की संघीय राजधानी इस्लामाबाद और अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के एक कालेज पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. आसिफ ने कहा कि अब अफगानिस्तान में आतंकवादी पनाहगाहों पर हमलों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. संघीय राजधानी में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और 36 घायल हो गए. खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान के कैडेट कॉलेज वाना में घुसने की कोशिश की. इस बीच बलोचिस्तान के लगभग 36 जिलों में इंटरनेट मोबाइल सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उसके एक शो में जब रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि क्या आज के हमलों और सरकार के उन्हें अफगानिस्तान से जोड़ने वाले बयानों के बाद पाकिस्तान कोई प्रतिक्रिया देगा? आसिफ ने कहा: अल्लाह की मर्जी. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में आतंकवादी पनाहगाहों पर हमलों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और वे निश्चित रूप से हो सकते हैं. रक्षामंत्री ने कहा कि 11 नवंबर को के हमलों के बाद पाकिस्तान कार्रवाई करने के लिए मजबूर हुआ है. उन्होंने कहा कि अब यह भ्रम नहीं रहना चाहिए कि अफगान तालिबान पाकिस्तान के हमदर्द हैं या शांति के लिए सच्चे दिल से प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि खुद को मूर्ख न बनाएं. तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. आसिफ ने कहा कि काबुल में कोई संयुक्त सरकार नहीं है. यह अलग-अलग हितों और एजेंडों वाले विभिन्न समूहों और गुटों से बनी है.
द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत के 36 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बलोचिस्तान में परसों से ही सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद है. कई शहरों में खतरे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मोबाइल इंटरनेट बंद करने की अधिसूचना भी जारी की गई है. बलोचिस्तान के 36 जिलों में 16 नवंबर तक 3जी और 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने की अधिसूचना जारी की गई है. इन जिलों में क्वेटा, ग्वादर, चमन, खुजदार, तारबत, कलात, लसबिला, मस्तुंग, नसीराबाद, सबी, झोब, हरनाई, पंजगुर, केच, कच्छी, सोराब, कोहलो, डाकी, किला सैफुल्लाह, पशिन, किला अब्दुल्ला, बरखान, अवारान, जाफराबाद, मूसा खेल, खारन, जियारत, दलबंदिन, नुशकी, ओस्टा मोहम्मद, वाशाक, बोलान, झाल मगसी, हब और डेरा बुगती शामिल हैं. खुजदार जिले की नाल तहसील में सुरक्षा कारणों से बैंक बंद कर दिए गए हैं.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बन्नू में आतंकवाद निरोधी विभाग ने जिला पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए एक खुफिया-आधारित अभियान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के दो आतंकवादी मार गिराए. दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. शेष संदिग्धों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है. आतंकवादियों की पहचान फजलुल्लाह और सफीर रहमान के रूप में हुई है. डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय पुलिस कार्यालय ने इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद एक नया सुरक्षा परामर्श जारी किया. इसमें लाहौर के राजधानी शहर के पुलिस अधिकारी, सभी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों, ज़िला पुलिस अधिकारियों (डीपीओ) और अन्य अधिकारियों को न्यायिक परिसरों, अदालत कक्षों, न्यायाधीशों के आवासों, बार और न्यायाधीशों की आवाजाही के लिए पहले से मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और उसे मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने दक्षिण वज़ीरिस्तान के कैडेट कॉलेज वाना में घुसने वाले सभी आतंकवादियों को मार गिराया और घंटों चले अभियान के बाद सभी 650 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हमलावरों की पहचान अफगान आतंकवादियों के रूप में हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

Rajasthan VDO Answer Key 2025: ऐसे चेक करें राजस्थान वीडीओ परीक्षा की आंसर-की, आज एक्टिव हो रहा डाउनलोड लिंक

खेलते-खेलते 25 फुट गहरी कुई में गिरे 'डॉगेश' भाई, अंदर का नजारा देख लोगों के उड़े होश, साथ बैठा था सांप

मुझे किस आधार पर पार्टी से निकाला, पार्थ ने जेल से रिहा होते ही ममता को लिखा पत्र

भिंडी के साथˈ ये चीजें कभी न खाएं! वरना हो सकता है नुकसान, खुद भी पढ़ें और औरों को भी जाकरूक करें

Ashes Series: पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट हुए चोटिल





