कानपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की केंद्रीय समिति की सदस्य और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कानपुर जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात करी. बीते दिनों रावतपुर और सैयद नगर में बारावफात के दौरान आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के मामले में लगाए गए बैनर को लेकर हुए विवाद और बढ़ रही गलतफहमियों दूर करने की मांग करी है.
विगत वर्षों की भांति इस बार भी बारावफात से पहले इन मोहल्लों में आई लव मोहम्मद लिखे बैनर लगाए गए थे. हालांकि इस बार इन बैनरों को लेकर कानपुर समेत कुछ अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसके चलते शहर में तनाव की स्थिति बन गई और माहौल बिगड़ने की आशंका जताई गई. जिसे लेकर Saturday को पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मांग की कि इस मामले में उत्पन्न हुई गलतफहमियों को शांतिपूर्वक ढंग से दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि कानपुर एक गंगा-जमुनी तहजीब वाला शहर है, जहां हर धर्म के त्योहार हमेशा शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं. कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के कारण शहर की छवि को ठेस पहुंच रही है.
इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. पुलिस प्रशासन और सुभाषिनी अली दोनों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शहर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखें.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Health Tips- अगर कंप्यूटर के जैसा बनाना हैं दिमाग, तो इन चीजों का करें सेवन
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हड़ताल के दौरान इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं रहीं बंद, ये है वजह
ट्रंप ने बदल दिया गाजा का नक्शा, खींची नीली-पीली और लाल रंग से सीमा; किस कलर का क्या मतलब?!
डेढ़ वर्षीय बेटी की हत्या मामले में पिता गिरफ्तार
स्पीड पोस्ट में बड़ा बदलाव: OTP आधारित डिलीवरी और नई टैरिफ दरें कब से होंगी लागू, पूरी जानकारी यहां जानें