अगली ख़बर
Newszop

युवा दस्ता ने पूजा समिति और अधिकारियों को किया सम्मानित

Send Push

रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने राजधानी रांची के बड़ा तालाब में विसर्जन करने आए सभी पूजा समितियों का स्वागत शुक्रवार को माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर एवं अंगवस्त्र देकर किया गया.

मौके पर संस्था की ओर से एसडीम उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा के अलावा परमजीत सिंह टिंकू, रवि कुमार पिंकू, राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह का भव्य स्वागत माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर किया गया.

मौके पर मिश्रा ने दुर्गापूजा मोहत्सव में मां भवानी के दर्शन करने आए लाखों दर्शनार्थियों और दुर्गापूजा महोत्संव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए दुर्गा पूजा के आयोजन समिति तथा युवा दस्ता के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा को सम्पन्न कराने में युवा दस्ता ने अहम भूमिका निभाई.

शुक्रवार को युवा दस्ता के सदस्य बड़ा तालाब सहित अन्य तालाबों में मां भवानी के विसर्जन की यात्रा में सेवा कार्य के लिए तैनात थे.

मौके पर कैलाश केसरी, गोपाल पारीक, कैलाश पारीक, पीयूष आनंद, ज्योति शंकर साहू, डॉ एके लाल, राधे सिन्हा, करण नायक, अमित केसरी, राकेश सिंह, मंटू दुबे सहित दर्जनों सदस्य विसर्जन कराने में सक्रिय रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें