Next Story
Newszop

विधायक ने रक्षाबंधन पर खेजड़ी को बांधी राखी, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Send Push

बाड़मेर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश दिया। शनिवार 9 अगस्त को शिव इलाके के देवका मंदिर पहुंचे विधायक ने राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी को राखी बांधी और इसे बचाने का प्रण लिया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधें, ताकि हमारा ईको सिस्टम सुरक्षित रह सके।

इस मौके पर भाटी ने मंदिर में मौजूद छोटी बच्चियों और लड़कियों से रक्षासूत्र भी बंधवाया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के रेत के धोरों से निकलकर पर्यावरण बचाने का यह संदेश पूरे भारत में जाना चाहिए। उन्होंने बहनों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि आपका भाई हमेशा आपके लिए तैयार रहेगा।

इससे पहले विधायक भाटी तीन से पांच अगस्त तक बरियाड़ा और खोड़ाल गांवों में खेजड़ी वृक्षों की अवैध कटाई के खिलाफ ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। उन्होंने सोलर कंपनियों पर खेजड़ी सहित अन्य पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और जलाने के आरोप लगाए थे। इस दौरान वे तीन दिन तक मौके पर डटे रहे और जेसीबी से जमीन में दबाए गए पेड़ भी निकलवाए।

पांच अगस्त को सोलर कंपनियों के साथ सहमति बनने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। सहमति में खेजड़ी के पेड़ लगाने और उनके संरक्षण की बात शामिल थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Loving Newspoint? Download the app now