उत्तरकाशी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के हिना गांव में अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी. भालू ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई और महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी. जिला अस्पताल में महिला के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है.
इधर घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से तत्काल भालू को पकड़ने और क्षेत्र में गस्त देने की मांग कर रहे है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.साथ ही उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

वनडे और टेस्ट छोड़िए, टी20 में अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, गौतम गंभीर के कोच बनते ही हो गया कमाल

जैसलमेर में सेना के ट्रक में अचानक लगी आग, दो जवान सुरक्षित

UPI and RuPay Card: यूपीआई पेमेंट में चल रहा RuPay क्रेडिट कार्ड का जादू, घरेलू नेटवर्क की हिस्सेदारी दो साल में 16% हुई

सीकर में जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर SIR फार्म भरने और मतदाता जागरूकता का किया अभियान

उदयपुर में नई FSL वैन का शुभारंभ, कानून व्यवस्था को और सुगम बनाने की पहल




