कोलकाता, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्च माध्यमिक के पहले सत्र की पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई है।
इस बारे में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कहा कि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य साल्ट लेक स्थित भगवती देवी बालिका विद्यालय में परीक्षा का संचालन देखने पहुंचे। स्कूल से बाहर आने के बाद उन्हें परीक्षार्थियों के अभिभावकों के एक वर्ग के गुस्से का सामना करना पड़ा।
अभिभावकों के एक वर्ग ने शिकायत करते हुए कि उन्हें प्रथम सेमेस्टर से ही समय पर किताबें नहीं मिल रही हैं। उनके बच्चों को तीसरे सेमेस्टर की कुछ किताबें कक्षाएं शुरू होने के तीन महीने बाद मिलीं। उन्हें पीडीएफ देखकर पढ़ना पड़ा। नतीजतन, परीक्षा की तैयारी करना काफी मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही, वे भौतिकी, गणित, वाणिज्य जैसे विषयों के 40 अंकों के उत्तर मात्र डेढ़ घंटे में कैसे दे पाएंगे? अगर 40 प्रश्नों के लिए 40 अंकों में एक अंक भी दिया जाए, तो भी हर एक का उत्तर देने में समय लगता है। परिणामस्वरूप, सभी प्रश्नों के उत्तर डेढ़ घंटे में नहीं दिए जा सकते। इसलिए, वे गणित, भौतिकी, वाणिज्य जैसे विषयों की परीक्षा अवधि बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद अध्यक्ष ने कहा, हम इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या अवधि बदलने पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। पुस्तकों की कमी के मुद्दे पर, उन्होंने कहा कि पहले सेमेस्टर की कुछ पुस्तकें आने में देरी हुई थीं। लेकिन अब वह समस्या नहीं है। सभी पुस्तकें परिषद के अपने पुस्तक भंडार में उपलब्ध हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
पेट की सेहत के लिए खतरनाक है भिंडी के साथ इन दो चीजों का सेवन
Emerald Blaze और Phantom Grey में Vivo T Series का प्रीमियम लुक, डिजाइन जो सबको भाए!
गुजरात की वो लड़की` जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को मिल रही सराहना: विष्णुदेव साय
मिहिर सेन : तैरकर डारडनेल्स जलडमरूमध्य पार करने वाले विश्व के प्रथम व्यक्ति