नई दिल्ली, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली के रोहिणी में दो बड़ी राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल करीब 11,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री इस मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
पहली राजमार्ग परियोजना द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली का हिस्सा है। यह राजमार्ग 10.1 किलोमीटर लंबा है और यह करीब 5360 करोड़ की लागत से बनी है। यह राजमार्ग यशोभूमि, मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आने वाला बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो से जुड़ता है। इसका एक हिस्सा शिवमूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 तक और दूसरा हिस्सा द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक बना है। इसका हरियाणा वाला हिस्सा मार्च 2024 में पहले ही शुरू हो चुका है।
दूसरी राजमार्ग परियोजना शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) है, जो अलीपुर से ढिंचाऊ कलां तक जाती है। यह राजमार्ग 33 किलोमीटर लंबा है और इसे बनाने में करीब 5,580 करोड़ रुपये लगे हैं। यह सड़क दिल्ली को बहादुरगढ़ और सोनीपत से जोड़ती है। इससे दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा और माल ढोने वाले ट्रक आसानी से आ-जा सकेंगे। इससे सफर तेज और आसान हो जाएगा। इससे दिल्ली के भीतरी और बाहरी रिंग रोड पर, मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 जैसे प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा। यह परियोजना माल की आवाजाही को तेज और आसान बनाएगी और एनसीआर क्षेत्र में जीवन को सुगम बनाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में ऐसे पता लगातेˈ थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां
Chanakya Niti: पति को भिखारी से राजा बना देती हैˈ ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य
इरफान पठान का पाकिस्तान पर तीखा बयान: असली और नकली पठान की बहस
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर मर मिटती हैंˈ लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें
एक युग का 'अंत', पाकिस्तान के जिन बल्लेबाजों के नाम टी20 में सर्वाधिक रन, वही 'एशिया कप' से ड्रॉप