मुंबई,19 अक्टूबर ( हि,. स.) . ठाणे पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच 3ने 17अक्टूबर 2025कोशाम साढ़े पांच बजे कल्याण पश्चिम में Gujarat राज्य से तस्करी कर Maharashtra में अवैध रूप से लाया गया प्रतिबंधित गुटखा का जखीरा एक आयशर टेम्पो से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ठाणे पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तथा पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि यह गुटखा कल्याण पश्चिम में गांधारी ब्रिज चौक से एक आयशर टेम्पो से बरामद किया गया है.इस गुटखा की कीमत 87लाख 37हजार 472रुपए का है.
पुलिस में टेम्पो चालक धनराज रामगोपाल स्वामी को अवैध गुटखा के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपी धनराज स्वामी Rajasthan में सिंकर जिले लक्ष्मणगढ़ तहसील का निवासी है.
ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ शैलेश साल्वी के अनुसार ठाणे पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच 3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजित शिंदे को 17अक्टूबर को ज्ञात हुआ था कि कल्याण में अवैध रूप से Gujarat से विक्रय के लिए गुटखा किसी वाहन से लाया जाने वाला है.इसके बाद पुलिस उप निरीक्षक विनोद पाटील ने सहयोगियों के साथ छापा मारकर कल्याण के गांधारी ब्रिज चौक से Gujarat से लाया गया प्रतिबंधित 87लाख 37हजार 472का अवैध गुटखा टेम्पो से बरामद किया था.इसके बाद टेम्पो चालक धनराज रामगोपाल स्वामी को गिरफ्तार कर खड़कपड़ा पुलिस स्टेशन में अन्न सुरक्षा कायदा तथा अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश
बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार
जबलपुरः पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन मजदूर घायल