Next Story
Newszop

नेपाल में भारतीय पत्रकारों पर रोक, बिना अनुमति रिपोर्टिंग करने पर होगी सजा

Send Push

– नेपाल में भारतीय मीडिया के स्थानीय प्रतिनिधियों का प्रेस पास तत्काल प्रभाव से निलंबित

काठमांडू, 28 मई . काठमांडू में 29 मई से राजतंत्र के पक्ष में एक बार फिर से शुरू होने जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सरकार ने भारत सहित विदेशी मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत समेत अन्य देशों से नेपाल आने वाले पत्रकारों को सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही रिपोर्टिंग करने को कहा गया है.

प्रेस काउंसिल नेपाल ने बुधवार को विदेशी पत्रकारों के नेपाल आकर रिपोर्टिंग करने पर रोक लगाने की जानकारी दी है. वैसे तो कहने के लिए इस बयान में विदेशी मीडिया लिखा गया है, लेकिन यह प्रतिबंध भारतीय मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों को लक्ष्य करके लगाया गया है. साथ ही नेपाल में होने वाले विरोध प्रदर्शन को अतिरंजित तरीके से दिखाने वाले पत्रकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है. नेपाल सरकार ने जिन भारतीय न्यूज चैनलों के स्थानीय प्रतिनिधियों को प्रेस पास दिया था, उन्हें या तो निलंबित कर दिया गया है या फिर उन्हें रिन्यू नहीं किया गया है, ताकि नेपाल में उन्हें रिपोर्टिंग करने से रोका जा सके.

प्रेस काउंसिल के बयान में कहा गया है कि बिना सरकार की अनुमति के सीधे रिपोर्टिंग करने को गैर कानूनी माना जाएगा और ऐसा करने वाले पत्रकारों पर नेपाल सरकार के प्रचलित कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. प्रेस काउंसिल ने दावा किया है कि नेपाल सरकार प्रेस स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन प्रेस स्वतंत्रता के नाम पर इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. प्रेस काउंसिल ने अंत में विदेशी मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को नेपाल की सार्वभौमकिता, राष्ट्रीयता, स्वाधीनता के विरोध में कोई भी खबर नहीं दिखाने, धार्मिक और सांप्रदायिक मामलों में संवेदनशील होने की अपील की है.

—————

/ पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now