मेक्सिको सिटी (मेक्सिको), 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी के इज्टापलासा में बुधवार को हाइवे अंडरपास में एक गैस टैंकर में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 70 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शहर की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने सोशल मीडिया पर आग से झुलसे लोगों की सूची जारी की। ब्रुगाडा ने पत्रकारों को बताया था कि कम से कम 19 लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंचीं ब्रुगाडा ने कहा, यह दुखद है। अभियोजक कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है।
मेक्सिको सिटी के गृहमंत्री पाब्लो वाज़क्वेज़ कैमाचो के अनुसार, टैंकर चालक को अस्पताल ले जाया गया। वह अभी भी जीवित है, लेकिन उसकी हालत गंभीर है। बताया गया है कि विस्फोट के बाद लगी आग ने आसपास के वाहनों को लपटों में घेर लिया। इससे इज़्टापलापा में अफरा-तफरी मच गई। इज़्टापलापा में मजदूरों की संख्या अधिक है। यह राजधानी का सबसे अधिक आबादी वाला नगर है, जहां 18 लाख लोग रहते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई लोग जले हुए कपड़ों के साथ दर्द से कराहते हुए इधर-उधर भटकते रहे। दोपहर तक दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी थी, लेकिन गैस टैंकर से रिसाव को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। राजधानी के अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता जूडिथ रोड्रिग्ज वर्गास के अनुसार, टैंकर में अभी भी लगभग 20,000 लीटर (लगभग 5,300 गैलन) ईंधन होने का अनुमान है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सुबह खाली पेट 2 लहसुन की कलियाँ खाएं और बीमारियों को अलविदा कहें
शिलाजीत का बाप है` ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
गुजरात: भरूच में संघवी ऑर्गेनिक्स फैक्ट्री में भयंकर आग, दूर-दूर तक दिखा धुएं का गुबार, राहत और बचाव कार्य जारी
मजेदार जोक्स: मेरी बीवी इतनी मीठी है
पिछले साल बच गए` थे इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान