देहरादून, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Saturday को राजकीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान Chief Minister ने समग्र शिक्षा Uttarakhand की ओर से विद्यालयी शिक्षा में आईसीटी योजना के अंतर्गत संचालित 840 वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाओं के केन्द्रीयकृत स्टूडियों का शुभारंभ किया.
Chief Minister ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि डिजिटल तकनीक, वर्चुअल प्लेटफॉर्म और स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से अनेक संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं. Chief Minister ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की इस ऐतिहासिक पहल के हम सभी साक्षी बन रहे हैं, जिससे प्रदेश के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा. इन नवाचारों के माध्यम से पाठ्यक्रम अधिक रोचक और सरल बन रहा है और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थी भी विशेषज्ञों और शिक्षकों से सीधे संवाद कर पा रहे हैं.
Chief Minister धामी ने बताया कि प्रदेश में 226 विद्यालयों को पीएम विद्यालय के रूप में स्थापित किया गया है और 500 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. अब विद्यार्थी ‘Uttarakhand वर्चुअल लर्निंग एप्लीकेशन’ के माध्यम से घर बैठे आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. इसके माध्यम से बच्चे स्वयं अपना मूल्यांकन भी कर सकेंगे. इस ऐप के जरिए विद्यार्थियों को देश और राज्य के जाने-माने शिक्षकों से सीखने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा पहुंचाने के लिए 5-पीएम ई-विद्या चैनल भी संचालित कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को Chief Minister मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है. राज्य के प्रत्येक विकासखंड के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजा जा रहा है. राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में 8 ट्रेडों में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की गई है, जिससे 42 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं. राज्य में पहली बार 12वीं के व्यावसायिक छात्रों के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से 146 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है. इस पहल की सराहना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी की है.
Chief Minister ने कहा कि Uttarakhand देश का पहला राज्य है, जहां बुनियादी शिक्षा के लिए राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा तैयार की गई है. विद्यालयों में ‘बस्ता रहित दिवस’ को शामिल किया गया है. सरकार की ओर से स्थानीय भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी भाषाओं में पुस्तकें तैयार की गई हैं. थारू, बोक्सा और रवांल्टी भाषाओं में शब्दकोश भी बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘हमारी विरासत’ पुस्तक के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को भारत की संस्कृति, लोक परंपरा और महान विभूतियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है.
Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है. आईसीटी योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षण संसाधनों और वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जा रहा है. Uttarakhand राज्य ने देश में सर्वप्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की. इसके अंतर्गत वर्ष 2022 में ‘बाल वाटिका’ की शुरुआत की गई है. राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं.
——————–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस