वाराणसी, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में Saturday को शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म गोदाम पर जिला प्रशासन और गोमती जोन पुलिस ने एक साथ छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे और निर्माण सामग्री जब्त की.
इस सम्बंध में एडीसीपी वैभव बांगर ने सायंकाल पत्रकारों को बताया कि अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए वाराणसी पुलिस ने अभियान चला रखा है. बनारस फायर वर्क्स के गोडाउन पर भारी मात्रा में अवैध पटाखों की सूचना पर जांचकर छापेमारी की गई. शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म के गोदाम पर पांच क्विंटल से अधिक मात्रा में अवैध पटाखे मिले हैं. मानक के रूप अनुरूप सिर्फ पांच कुंतल तक ही पटाखे रखने की अनुमति है. पटाखे को पेटी में रखकर सील कर दिया गया है. वहीं, शेख मोहम्मद की तलाश के लिए एक टीम नियुक्त की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया` पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल` क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है` लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
76 की भीड़ में 79 ढूंढ़ने के लिए चाहिए तेनालीराम सी बुद्धि, क्या आपमें है खोजने का दम
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने` के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल