अररिया 08 मई .
अररिया सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई.जिससे सदर अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.आग अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में लगी.
सूचना पर सदर एसडीएम अनिकेत कुमार के साथ एएसपी रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी बल आए.सूचना पर अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां को आग पर काबू करने के कार्य में लगाया गया.घटनाओं काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां ने स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया.
अस्पताल के इस बिल्डिंग में कई कार्यालय सहित स्टोर रुम है.आगजनी में लाखों रुपयों के क्षति का अनुमान है.आग लगने का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया.लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आगजनी का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट है.आगजनी की इस घटना में स्टोर रूम पूरी तरीके से जलकर राख हो गया है.
इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर कर डायलयसिस सेंटर भी है.हालांकि आगजनी में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में लगे रहे.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 55 प्रतिशत
मप्र-महाराष्ट्र के बीच 10 मई को होगा ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना का एमओयू
संभल हिंसा : दूसरी बार एसआईटी के सामने पेश हुए सपा विधायक के बेटे सुहैल इकबाल
सोनभद्र के जंगल में बरगद के पेड़ से लटकते मिले लड़का-लड़की के शव
देश में सारे वाहन चालकों के लिए फिर बदला सिस्टम, FASTAG ख़त्म और अब लगवाना होगा GNSS. फ्री में पार होगा टोल प्लाजा ˠ