इंटरनेट डेस्क। जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं। जेडी वेंस सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली पहुंचे और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सीधे अक्षरधाम मंदिर के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा के पहले ही दिन पीएम मोेदी से लेकर उनकी मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इसके पीछे के कारण हाल ही अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा स्थानियता को लेकर की गई घोषणाएं हैं।
व्यापार के मद्देनजर भी दौरा काफी अहमव्यापार के मद्देनजर भी जेडी वेंस का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच संभावित व्य़ापारिक समझौते को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। उपराष्ट्रपति वेंस के साथ ही अमेरिका से सरकारी अधिकारियोें का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है जिसे लेकर दोनों देशों के संबधों में भी मजबूती आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मुलाकात के दौराम पीएम मोदी के साथ उपराष्ट्रपति वेंस के रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई है।
जयपुर और आगरा का दौरा भी ...दिल्ली के अलावा वेंस मंगलवार और बुधवार को क्रमश: जयपुर और आगरा का भी दौरा करेंगे और गुरुवार सुबह रवाना होंगे। 4 दिनों की इस यात्रा को लेकर उनका परिवार भी काफी उत्साहित नजर आ रहा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति को उनके आगमन पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है।
PC: hindustantimes.comYou may also like
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छम छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी ι
चपरासी बनने के लिेए पीएचडी, एमबीए तक की डिग्री भी दांव पर, समाचार जगत के पूछने पर मिला ये जवाब...
IPL 2025: शुभमन गिल और टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस का जलवा, कोलकाता को Eden Gardens पर 39 रन से हराया
आज इन 8 राशि के युवाओं को मिलने वाली है बहुत ही बड़ी खुशखबरी जाने आप भी अपना राशिफल…
फिरोजाबाद के इस मंदिर में फल-फूल नहीं बल्कि लड्डू पूड़ी संग अंडे से होती है पूजा