इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग खत्म कराने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अब इस संबंध में डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों ही देशों को एक प्रस्ताव दे डाला है। डोनाल्ड ट्रंप ने अब बोल दिया कि दोनों देशों को अपनी-अपनी जमीन का कुछ हिस्सा छोडऩा होगा।
आपको बता दे कि रूस की ओर से यूक्रेन के करीब 19 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा किया जा चुका है। इसमें क्रीमिया, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी इलाके शामिल हैं। वहीं यूक्रेन अपनी जमीन का एक इंच भी रूस को नहीं देगा चाहता है। रूस की ओर से क्रीमिया, डोनेत्स्क, लुहांस्क, जपोरिझिया और खेरसन को उसका हिस्सा होने का दावा किया गया है।
मॉस्को की ओर से इन क्षेत्रों को साल 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन का हिस्सा स्वीकार किया गया था। अब वह इन्हें रूस का हिस्सा बताता है। यूक्रेन की ओर से रूस के इस कब्जे को कभी स्वीकार करने से इनकार किया जा चुका है। अब समय ही बनाएगा कि रूस और यूक्रेन डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या नहीं।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आवारा कुत्तों के बाद अब कबूतरों पर कार्रवाई, बॉम्बे हाईकोर्ट से दाना डालने पर रोक बरकरार
बिग बॉस फेम यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को कोर्ट का तगड़ा झटका!
यूपी : देवरिया में 'तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए जिले के सफाई कर्मचारी
सीने में जमा बलगम हो या गले कीˈ कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं
राशिद खान का 'Snake Shot' हुआ वायरल, गेंदबाज़ी में पिटे लेकिन इस हॉरिजॉन्टल स्लैप ने लूट ली महफिल; देखिए VIDEO