खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 45वां मैच रविवार को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम अपना विजयी अभियान जारी रखने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी। इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक रिकॉर्ड अपने नाम करने मौका होगा।
वह मैच में एक विकेट लेकर लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में एक विकेट लेकर बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी की थी। अब उनके पास लसिथ मलिंगा को पीछे छोडऩे का मौका है।
ये दोनों ही गेंदबाज मुंबई इंडियंस के 170- 170 विकेट हासिल कर चुके हैं। बुमराह अभी आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 122 पारियों में 170 विकेट मुंबई की ओर से हासिल किए हैं। लसिथ मलिंगा ने 122 पारियों में ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
लो जी हो गयी भयानक भविष्यवाणी। इस साल तक आ जाएगा मुस्लिम शासन फिर हिंदुओं के साथ ⤙
आगरा में ससुर ने बहू की हत्या की, इलाके में दहशत
7 वर्षीय लीजा स्कॉट की प्रेरणादायक कहानी: नींबू पानी बेचकर जुटा रही है सर्जरी के लिए पैसे
सिग्नेचर करने के बाद आप भी नीचे खींचते हैं लाइन? कभी सोचा है ऐसा करना सही या गलत? जानें एक्सपर्ट की राय ⤙
महिला ने दही डालकर खाई Maggi और फिर जो हुआ वो खुद जान लो ⤙