इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जिन्हें पिछले दिनों ही स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज करा रहे 89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र को सोमवार को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था।
खबरों के अनुसार, अब सेहत में पहले से काफी सुधार होने पर धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अभिनेता के बंगले में ही उनका इलाज जारी रहेगा। ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है क्योंकि परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है। उन्हें एंबुलेंस के जरिए घर भेजा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। फैंस उनके जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।
मंगलवार को उड़ी थी धर्मेंद्र की मौत की अफवाह
आपको बात दें कि मंगलवार को धर्मेंद्र की मौत की अफवाह उड़ गई थी। परिवार को लोगों ने इसका खंडन किया था। हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी कि धर्मेंद्र की सेहत ठीक है। उन्होंने बताया था कि अब उनकी सेहत में सुधार है। ईशा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि ऐसा लग रहा है कि मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

रंगदारी के दो मामलों में 6 अपराधी गिरफ्तार: हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद

गाजा के पास बड़ा विशाल सैन्य अड्डा बनाएगा अमेरिका... क्या ट्रंप कर रहे बड़े प्लान पर काम? इजरायल पर क्या होगा असर?

हत्या के मामले में दिल्ली के वकील को 'सुप्रीम' राहत, हरियाणा एसटीएफ को छोड़ने के दिए आदेश

Delhi Blast News: दिल्ली ब्लास्ट से कितने दिन पहले डॉ. उमर ने खरीदी थी कार, सामने आई नई जानकारी

ind vs sa: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का टॉस होगा खास, इन दो महान शख्सियतों की वजह से बनेगा ऐतिहासिक




