इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार आने वाला है और राजस्थान में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इसी कारण प्रदेश में इस बार सर्दी का प्रभाव भी जल्द ही देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के बीस से अधिक जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तापमान में तेज गिरावट आने का भी अलर्ट जारी किया गया है। गत 24 घंटों में नागौर, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी, जयपुर और अलवर जैसे शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सबसे ठंडी रात सिरोही में रही। यहां पर तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश में बढ़ने लगा है ठंड का प्रभाव
प्रदेश में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। इसी के प्रभाव से शुष्कता बढ़ी है। वहीं सुबह और शाम को ठंड देखने को मिला है। पूर्वी राजस्थान के अलवर, टोंक, कोटा और झालावाड़ जैसे जिलों में पिछले 24 घंटों में देखने को मिली है।
आगमी 3 से 4 दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश वातावरण धीरे-धीरे ठंडा होने लगा है। शेखावाटी, हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर जैसे क्षेत्रों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया
आरएसएस के स्मारक सिक्के और टिकट ऑनलाइन उपलब्ध
मध्य प्रदेश : कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद पर जागरूकता पर जोर दिया, कहा- 'संस्कार ही रोकेंगे गलत राह'