खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय ने टी20 एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक बनाई। भारत ने ग्रुप के अपने आखिरी मैच में ओमान की टीम को 21 रनों से शिकस्त दी।
संजू सैमसन (56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम केवल 167 रन ही बना सकी। मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। अर्शदीप सिंह ने मैच में 20वें ओवर में विनायक शुक्ला का विकेट हासिल कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में डेब्यू किया था। वह अब तक 64 मैचों में कुल 100 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन पर चार विकेट है।
संजू सैमसन ने लगाया अर्धशतक
एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में भारत की ओर से संजू सैमसन ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 45 गेंदों में 56 रन का योगदान दिया। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 38 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा ने 29 रनों का योगदान भारतीय टीम को दिया। इससे भारतीय क्रिकेट टीम 188 रनों तक पहुंचने में सफल रही। जवाब में ओमान की ओर से आमिर कलीम ने 64 रन और हम्माद मिर्जा ने 51 रन बनाए। हालांकि इन पारियों के बावजूद ओमान को जीत नहीं मिली।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आपदा प्रभावित रुद्रप्रयाग का दौरा: सीएम धामी ने लिया जायजा, केदारनाथ यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान!
राजा-मंत्री-विद्वान सब हो गए फेल` एक अंधे ने कर ली असली हीरे की पहचान जानिए कैसे
H1-B वीजा शुल्क में बदलाव से भारतीय और अमेरिकी कंपनियों में हड़कंप, ग्राउंड रिपोर्ट
लखनऊ में मचा हड़कंप: गोमती नगर के कीमती भूखंडों पर अवैध कब्जे, जांच कमेटी गठित!
'अजगर' के हलक में फंसी जान, हिरण को 'निगल' मोल ली आफत, सर्प मित्र ने लोट-पोट कर ऐसे बचाई जान