इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले पर भारत ही नहीं बल्कि बाहर भी लोग अफसोस जाता रहे हैं। खासकर सोशल मीडिया में लोग लगातार अपने दुख व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया अमीर का भी नाम शामिल हो गया है। एक्ट्रेस ने आतंकी हमले पर अपना दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मरने वाला कौन से देश का नागरिक है मानवता को सबसे ऊपर रखना चाहिए।
आतंकी हमले की निंदाआलिया ने अपने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए लिखा कि किसी भी जगह हुई त्रासदी हमारे लिए भी कुछ वैसे ही है। उन्होंने लिखा कि इस हमले में प्रभावित हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और आप सब का दुख में हम सब भागीदार हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि जब निर्दोषों की हत्या की जाती है तो दर्द सिर्फ उनको नहीं होता बल्कि सबको होता है।
बॉलीवुड स्टार्स ने भी जाहिर किये हैं अफसोसबता दें कि बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस आतंकवादी हमले की निंदा की है और पीड़ितों के परिवार तक अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की है। इन अभिनेताओं में शाहरुख खान सलमान खान आलिया भट्ट अनुष्का शर्मा अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जैसे बड़े सितारों का नाम शामिल है।
PC :livehindustan
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ♩
IPL 2025: आउट ही नहीं थे फिर भी खुद से मौदान के बाहर चले गए ईशान, फैंस ने लगा दी क्लास...
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ♩
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ♩
गाजियाबाद में असली दृश्यम' जैसा मामला, शख्स ने 8 फीट गहरे गड्ढे में पड़ोसी को दबाया, फिर पलंग बिछाकर सोया ♩