इंटरनेट डेस्क। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मोंथा का प्रभाव राजस्थान में भी देखने का मिल रहा है। इसके प्रभाव से आज और कल प्रदेश में कई जिलों में तेज से भारी बारिश हुई। बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे दिन का तापमान 8 डिग्री तक गिर गया।
मौसम विभाग के मुमाबिक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब तीव्र होकर चक्रवाती तूफान मोंथा तब्दील हो चुका है। आगामी 24 घंटों में इसके और मजबूत होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है। इसी प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आज भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसके प्रभाव से आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
कोटा और उदयपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना
वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। राहत की बात ये है कि कल से बारिश में कमी आने के आसार हैं। दक्षिणी और पूर्वी भागों में हल्की बारिश 30 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।
बारिश से बढ़ा सर्दी का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश से प्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Bihar Chunav: अलिनगर में RJD के विनोद मिश्रा के सामने BJP की मैथिली ठाकुर से, मुकाबला अनुभव Vs लोकप्रियता

पुष्कर मेले में ऊंटों की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 5-7 हजार से बढ़कर 80-90 हजार तक पहुंचे दाम, पढ़ें कैसे बढ़ा खरीदारों में उत्साह

Middle Class Problem: सैलरी नहीं ये 4 'गंदी आदतें' मिडिल क्लास को बना रहीं कंगाल, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

पहला AI प्रोजेक्ट ही मचा देगा धूम, हर स्टूडेंट्स को सीखने चाहिए ये स्किल्स

मुड़ने वाले फोन की कीमत धड़ाम, 47 हजार से कम में खरीदकर चहक उठेंगे, फीचर्स एक से बढ़कर एक





