अगली ख़बर
Newszop

जयपुर-अजमेर हाईवे हादसे को लेकर Dotasra ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के भ्रष्ट सिस्टम में सुरक्षा मानक…

Send Push

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात हुए हादसे को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है।

पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में टक्कर के बाद भीषण आग एवं कई वाहनों के चपेट में आने से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। दुर्भाग्य से ये पहली घटना नहीं, भाजपा सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण पूर्व में पिछले साल इसी हाईवे पर कैमिकल टैंकर हादसे में करीब 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, लेकिन अफसोस सरकार ने न तो कोई सबक लिया, और न ही कोर्ट के आदेश व सुरक्षा सुझावों की पालना की गई।

डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि आखिर ऐसी घटनाएं क्यों नहीं रूकती? क्योंकि भाजपा के भ्रष्ट सिस्टम में सुरक्षा मानक केवल कागजों में क़ैद है और धरातल पर कार्रवाई शून्य है। चाहे हाल ही में हुआ एमएमएस अग्निकांड हो, पूर्व में हुआ कैमिकल टैंकर हादसा हो या फिर ब्यावर व कोटा में फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना हो।

लगता है कि राजस्थान भगवान भरोसे चल रहा है
डोटासरा ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान भगवान भरोसे चल रहा है। सरकार को चाहिए कि सख्ती से नियमों का पालन कराए और ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन हेतु कोई ठोस योजना बनाए। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।

PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें