इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली के दौरे पर है। यहां उन्होंने बीकानेर हाउस में राजस्थान के सांसदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति को लेकर गहन चर्चा की और प्रदेश के समग्र विकास के लिए सांसदों का सहयोग मांगा।
क्या कहा सांसदों से
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने सांसदों से आग्रह किया कि वे संसद में राजस्थान से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएं और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में राज्य की स्वीकृतियों और फंडिंग से संबंधित मामलों को सक्रियता से आगे बढ़ाएं। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी योजनाओं को तेजी से लागू करवाने के लिए सांसदों का समर्थन मांगा।
कौन कौन रहा बैठक में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, चुन्नीलाल गरासिया, घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, तथा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल, सी.पी. जोशी, दुष्यंत सिंह, लुंबाराम चौधरी, महिमा कुमारी मेवाड़, श्रीमती मंजू शर्मा, मन्नालाल रावत, पी.पी. चौधरी और राव राजेंद्र सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
pc- amar ujala,x.com
You may also like
Lohum का नया R&D Center: Critical Minerals Innovation में India की बड़ी छलांग
नियंत्रण के लिए बनाया जा रहा कानून : भूपेश बघेल
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास नेˈ बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
तालिबान में दरार और टीटीपी का उभार, दक्षिण एशिया पर मंडराता खतरा
उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन : पीएम मोदी